ऑनलाइन बैठक

मेन्‍यू

अगला

Hindi Christian Movie | देहधारी परमेश्वर को कैसे समझें (चुनिंदा अंश)

9,638 06/09/2019

अंत के दिनों में, परमेश्वर मनुष्य को बचाने का कार्य करने के लिए देहधारी हुए हैं। लेकिन चूंकि हम देहधारण की सच्चाई को नहीं समझते हैं, हम देहधारी परमेश्वर को एक साधारण व्यक्ति की तरह मानते हैं, हम परमेश्वर की वाणी को पहचान नहीं सकते और हम तो यह भी नहीं जानते कि प्रभु का स्वागत कैसे किया जाए — यहाँ तक कि हम परमेश्वर का अनादर और उनकी निंदा करने के लिए धार्मिक दुनिया और सत्ताधारी ताकतों का अनुसरण करने लगते हैं — परिस्थिति उससे अलग नहीं है जब परमेश्वर ने अनुग्रह के युग का अपना कार्य करने के लिए प्रभु यीशु के रूप में देहधारण किया था। इसलिए, ऐसा प्रतीत होता है कि देहधारण के सत्य को समझना परमेश्वर को जानने की हमारी कुंजी है। तो फिर असल में देहधारण है क्या? देहधारण का सार क्या है?

उत्तर यहाँ दें