ऑनलाइन बैठक

मेन्‍यू

अगला

सभी देशों के लोगों को जीत लेगा परमेश्वर | Hindi Christian Song With Lyrics

1,437 29/06/2020

सृष्टि के समय, तय कर चुका था परमेश्वर,

होगा समाप्त उसका काम धरती पर

अंतिम युग में, उसी समय,

काम उसके प्रकट होंगे आकाश में।

लोगों से वो अपने कामों को मनवायेगा,

और "न्याय पीठ" के आगे,

साबित होंगे कर्म उसके, ताकि स्वीकारें लोग उन्हें,

पूरी धरती पर झुकेंगे लोग उसके आगे।

सभी देशों के लोगों को जीत लेगा परमेश्वर,

ख़ूँख़ार जानवरों को वश में करेगा परमेश्वर।

धरती के इंसानों की तरह, परास्त होकर

झुकेगा परमेश्वर के आगे बड़ा लाल अजगर।

धरती पर परमेश्वर के सारे शत्रु जीत लिये जायेंगे,

स्वर्ग के उसके सारे बैरी परास्त हो जायेंगे।

यही उसकी योजना है, योजना है,

यही उसके सभी कर्मों का निरालापन है।

इस समय, वो लग जायेगा ऐसे उद्यम में,

जो नहीं हुआ पहले कभी किसी युग में।

आज से वो अपने कर्मों को

साफ़ कर देगा कदम-दर-कदम, दर-कदम, कदम-दर-कदम, दर-कदम,

ताकि समाज के हर वर्ग में मान्य और

साबित हो जाये, उसकी बुद्धिमत्ता, अथाहपन।

सभी देशों के लोगों को जीत लेगा परमेश्वर,

ख़ूँख़ार जानवरों को वश में करेगा परमेश्वर।

धरती के इंसानों की तरह, परास्त होकर

झुकेगा परमेश्वर के आगे बड़ा लाल अजगर।

धरती पर परमेश्वर के सारे शत्रु जीत लिये जायेंगे,

स्वर्ग के उसके सारे बैरी परास्त हो जायेंगे।

यही उसकी योजना है, योजना है,

यही उसके सभी कर्मों का निरालापन है।

मान्य होंगे कर्म परमेश्वर के, जीवन में हर जगह।

यही पल होगा जब पायेगा सारी महिमा वो धरती पर।

यही पल होगा जब प्रकट होगा वो सामने इंसानों के।

यही पल होगा जब वो नहीं रहेगा छिपकर।

पहुँचे नहीं कर्म परमेश्वर के चरम पर।

है कार्य उसका प्रगति पर।

आयेगा वो पल जब पहुँचेगा कार्य उसका शिखर पर।

यही पल होगा जब अपना कार्य पूरा करेगा परमेश्वर।

यही पल होगा जब ये काम पहुँचेगा पूर्णता पर।

सभी देशों के लोगों को जीत लेगा परमेश्वर,

ख़ूँख़ार जानवरों को वश में करेगा परमेश्वर।

धरती के इंसानों की तरह, परास्त होकर

झुकेगा परमेश्वर के आगे बड़ा लाल अजगर।

सभी देशों के लोगों को जीत लेगा परमेश्वर,

ख़ूँख़ार जानवरों को वश में करेगा परमेश्वर।

धरती के इंसानों की तरह, परास्त होकर

झुकेगा परमेश्वर के आगे बड़ा लाल अजगर।

धरती पर परमेश्वर के सारे शत्रु जीत लिये जायेंगे,

स्वर्ग के उसके सारे बैरी परास्त हो जायेंगे।

यही उसकी योजना है, योजना है,

यही उसके सभी कर्मों का निरालापन है।

यही उसकी योजना है, योजना है,

यही उसके सभी कर्मों का निरालापन है।

उत्तर यहाँ दें