ऑनलाइन बैठक

मेन्‍यू

अगला

Hindi Christian Movie "सिंहासन से बहता है जीवन जल" अंश 2 : धार्मिक जगत में इतनी वीरानी क्‍यों व्‍याप्‍त है?

1,869 20/05/2019

पूरा धार्मिक जगत इस समय एक गंभीर दुष्‍काल से गुज़र रहा है, वे अब और पवित्र आत्‍मा के कार्य के साथ अथवा प्रभु की उपस्थिति में नहीं हैं, वे अधिक-से-अधिक बुरे कर्म कर रहे हैं, और विश्‍वासियों की आस्‍था और करूणा कमज़ोर और निरूत्‍साही होती जा रही है। इसके अतिरिक्‍त, पूरे विश्‍व में आपदायें और अधिक गंभीर होती जा रही हैं, तथा अंत के दिनों में प्रभु का पुनरागमन होगा ऐसी भविष्‍यवाणियां पहले ही सच हो चुकी हैं। कलीसियाओं में वीरानी का मूल कारण क्या है? इसके पीछे परमेश्वर की क्या इच्छा है? आप यहाँ जवाब पा सकते हैं।

उत्तर यहाँ दें