ईसाई झांग यी ने गवाही सुनी कि प्रभु लौट आये हैं, लेकिन जब उसने सत्य मार्ग की जाँच-पड़ताल की, तो उसके पादरी और एल्डर ने उसे कई बार यह कहकर रोकने और रुकावट डालने की कोशिश की कि, "यह दावा करने वाले कि प्रभु देहधारण करके आ गये हैं, पाखंड और झूठी बातें फैला रहे हैं। उनकी बात मत सुनो, उनके वचनों को मत पढ़ो, और उनसे कोई सम्पर्क न रखो!" इससे झांग उलझन में पड़ गया, क्योंकि प्रभु यीशु ने साफ़ तौर पर कहा है, "आधी रात को धूम मची : 'देखो, दूल्हा आ रहा है! उससे भेंट करने के लिये चलो'" (मत्ती 25:6)। (© BSI) "मेरी भेड़ें मेरा शब्द सुनती हैं" (यूहन्ना 10:27)। (© BSI) प्रभु यीशु के वचनों में कहा गया है कि लोगों को बुद्धिमान कुँवारियाँ बनकर, सक्रिय रूप से प्रभु की वाणी की खोज करना और उसे सुनना चाहिये ताकि प्रभु का स्वागत किया जा सके, लेकिन उसके पादरी और एल्डर विश्वासियों को परमेश्वर की वाणी सुनने से रोकने और पाबंदी लगाने के लिये भरसक कोशिश करते हैं। वे लोग विश्वासियों के सत्य मार्ग की जाँच-पड़ताल करने से डरे हुए क्यों हैं? ... अपने पादरी और एल्डर से बहस करके, झांग आख़िरकार समझ जाता है कि अंत के दिनों में फ़रीसी कौन हैं और विश्वासियों को प्रभु का स्वागत करने में असली बाधक कौन बन रहा है।
परमेश्वर का राज्य पृथ्वी पर आ गया है! क्या आप इसमें प्रवेश करना चाहते हैं?
WhatsApp पर हमसे संपर्क करेंहमारे बारे में | सम्पर्क करें | खंडन | गोपनीयता नीति | साभार
Copyright © 2024 यीशु मसीह का अनुसरण करते हुए