प्रभु यीशु ने कहा है, "देख, मैं शीघ्र आनेवाला हूँ" (प्रकाशितवाक्य 22:12)। (© BSI) अंत के दिन प्रभु के आगमन का स्वागत करने के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। जब धार्मिक सम्प्रदाय के विश्वासी झेंग हाओ’एन अपनी पत्नी को प्रभु के लौट आने की गवाही देते सुनता है, तो वह खोज और जाँच-पड़ताल करना चाहता है। लेकिन, उसकी कलीसिया का पादरी लगातार उसके काम में रुकावट डालता है, और बाइबल का यह पद सुनाता है "क्योंकि झूठे मसीह और झूठे भविष्यद्वक्ता उठ खड़े होंगे, और बड़े चिह्न, और अद्भुत काम दिखाएँगे कि यदि हो सके तो चुने हुओं को भी भरमा दें" (मत्ती 24:24)। (© BSI) और कहता है कि जो कोई भी प्रभु के आगमन का प्रचार करता है, वह झूठा है। इससे झेंग हओ’एन उलझन में पड़ जाता है। लेकिन अपनी पत्नी की सहभागिता को सुनकर, वह सच्चे और झूठे मसीहों को पहचानने से संबंधित सत्य के पहलुओं को समझ जाता है, और अंतत: उलझन से बाहर आ जाता है... आशा है आप नाट्य-प्रस्तुति “सच कभी झूठ नहीं हो सकता” का आनंद लेंगे।
नवीनतम आध्यात्मिक भक्तिपूर्ण संसाधनों की एक ही क्लिक में सदस्यता पाएं। ये प्रभु के करीब आने में आपकी मदद करती हैं!
Messenger के माध्यम से सदस्य बनेंहमारे बारे में | सम्पर्क करें | खंडन | गोपनीयता नीति | साभार
Copyright © 2023 यीशु मसीह का अनुसरण करते हुए