काम परमेश्वर का, आगे बढ़ता रहता है;
हालाँकि लक्ष्य नहीं बदलता,
मगर साधन उसके काम के निरंतर बदलते रहते हैं,
और उसी तरह उसका अनुसरण करने वाले भी बदलते रहते हैं।
जितना ज़्यादा कार्य परमेश्वर करता है,
इंसान उसे उतना ज़्यादा जान जाता है, पूरी तरह जान जाता है,
परमेश्वर के कार्य के साथ उसी के अनुरूप
उतना ही ज़्यादा इंसान का स्वभाव भी बदल जाता है।
काम परमेश्वर का, आगे बढ़ता रहता है;
काम उसका कभी पुराना नहीं पड़ता, सदा नया रहता है।
पुराने कार्य को वह कभी नहीं दोहराता,
करेगा उसी काम को वो, जो पहले कभी नहीं किया है।
उसी कार्य को परमेश्वर बनाए नहीं रखता है;
ये सदा बदलता रहता है और सदा नया रहता है।
उसी तरह है ये जैसे परमेश्वर नए वचन बोलता है
और तुम सब पर हर रोज़ नया कार्य करता है।
ये कार्य है जिसे परमेश्वर करता है;
ख़ास बातें "चमत्कारिक" और "नया" जैसे लफ़्ज़ों में छिपी हैं।
"बदलता नहीं है कभी परमेश्वर, वो रहता है सदा परमेश्वर।"
कहावत है ये जो वाकई सच है।
मगर चूँकि बदलता रहता है परमेश्वर का काम सदा,
इसलिये जो जानते नहीं कार्य पवित्र आत्मा का,
और ऐसे बेतुके लोग जो जानते नहीं सत्य को,
विरोधी बन जाते हैं परमेश्वर के वो लोग।
बदलेगा नहीं सार कभी परमेश्वर का;
परमेश्वर रहता है परमेश्वर सदा, वो कभी शैतान नहीं बनता।
इसके मायने ये नहीं हैं मगर, उसके सार की तरह,
उसका कार्य भी अचल है।
परमेश्वर नहीं बदलता कभी कहता है तू,
मगर "कभी पुराना नहीं, सदा नया" का तू क्या जवाब देगा?
बढ़ता और बदलता रहता है, परमेश्वर का कार्य सदा,
अपनी इच्छा ज़ाहिर करता है वो, और बता भी देता है इंसान को।