ऑनलाइन बैठक

मेन्‍यू

अगला

Christian Music Video | देहधारी परमेश्वर सबसे प्रिय है

2,078 24/06/2020

जब मानव जगत में यीशु आया,

व्यवस्था के युग को समाप्त कर, अनुग्रह का युग लाया।

बना फिर देहधारी अंतिम दिनों में परमेश्वर,

और इस देहधारण के साथ उसने अनुग्रह का युग समाप्त किया

और राज्य के युग में प्रवेश कराया, उन सबको।

परमेश्वर का दूजा देहधारण है जिन्हें स्वीकार

वे राज्य के युग में ले जाये जायेंगे,

और उसकी रहनुमाई पायेंगे, और उसकी रहनुमाई पायेंगे।

मानवता की मुक्ति ख़ातिर यीशु ने उनके संग रहकर काम किया,

फिर भी उसने केवल समस्त मानवजाति के छुटकारे का कार्य पूरा किया

और वह मनुष्य की पाप-बलि बना;

फिर भी गया न मानव का खोटा स्वभाव।

मनुष्य को शैतान के प्रभाव से पूरी तरह से बचाने के लिए

यीशु को न केवल पाप-बलि बनने

और मनुष्य के पाप वहन करने की आवश्यकता थी,

काम परमेश्वर को व्यापक करना होगा

शैतान द्वारा कलंकित स्वभाव से मानव को छुड़ाना होगा।

देकर माफ़ी मानव को उसके पापों के लिये,

देह में परमेश्वर फिर लौट आया, ले जाने मानव को नवयुग में,

ताड़ना और न्याय के युग में,

मानव को ऊंचे राज्य में ले जाने।

जो समर्पित उसकी प्रभुता में होंगे

पायेंगे वो सत्य ऊंचा और अनंत आशीष। आह, वे रहेंगे रोशनी में!

और मिलेगी राह, सच और ज़िंदगी उनको!

और मिलेगी राह, सच और ज़िंदगी उनको!

उत्तर यहाँ दें