ऑनलाइन बैठक

मेन्‍यू

अगला

Hindi Christian Song With Lyrics | ख़्यालों से और कल्पनाओं से परमेश्वर को कभी न जान पाओगे

3,451 18/04/2020

परमेश्वर को जानना हमारे अनुभव और कल्पना पर निर्भर नहीं है, निर्भर नहीं है।

उसे परमेश्वर पर, थोपने की जुर्रत ना करना, ना करना।

इंसां का अनुभव, चाहे कितना भी गहरा हो,

मगर उसकी अपनी सीमायें हैं,

वो ना तथ्य है ना कोई, सच्चाई है,

परमेश्वर के, स्वभाव से, भी असंगत है,

परमेश्वर के असल सार से भी भिन्न है, भिन्न है।

धर्मी स्वभाव ही परमेश्वर का उसका सच्चा सार है,

उसका सच्चा सार है;

उस पर ना इंसां का हुक्म चलता है, ना वो अपनी किसी रचना-सा है।

वो तो है आख़िर परमेश्वर।

रहे भले वो इंसानों में, मगर वो अपनी रचना का हिस्सा नहीं है;

उसका स्वभाव बदलेगा, ना उसका सार बदलेगा।

परमेश्वर का ज्ञान चीज़ों को देखने से,

द्रव्य को अलग करने से, इंसान को समझने से आता नहीं।

परमेश्वर का ज्ञान ऐसे साधनों और पथ से मिलता नहीं।

प्रभु का ज्ञान अनुभव और ख़्यालों पर निर्भर नहीं है।

उनकी सीमाएं हैं, वे ना तथ्य हैं, ना सच्चाई हैं, ना सच्चाई हैं।

धर्मी स्वभाव ही परमेश्वर का उसका सच्चा सार है,

उसका सच्चा सार है;

उस पर ना इंसां का हुक्म चलता है, ना वो अपनी किसी रचना-सा है।

वो तो है आख़िर परमेश्वर।

रहे भले वो इंसानों में, मगर वो अपनी रचना का हिस्सा नहीं है;

उसका स्वभाव बदलेगा, ना उसका सार बदलेगा।

जान पायेगा ना कोई प्रभु को, सिर्फ़ अपनी कल्पना से।

कर लो उसे स्वीकार जो भी मिलता है प्रभु से,

परमेश्वर, को जानने का पथ यही बस यही है:

थोड़ा-थोड़ा करके उसका अनुभव तुम लेते चलो।

वो दिन आएगा जब सच्चाई के लिये तुम्हारे सहयोग की वजह से,

तुम्हारी भूख-प्यास की वजह से उसे जानने-समझने के लिये,

परमेश्वर तुम्हें प्रबुद्ध करेगा।

धर्मी स्वभाव ही परमेश्वर का उसका सच्चा सार है,

उसका सच्चा सार है;

उस पर ना इंसां का हुक्म चलता है, ना वो अपनी किसी रचना-सा है।

वो तो है आख़िर परमेश्वर।

रहे भले वो इंसानों में, मगर वो अपनी रचना का हिस्सा नहीं है;

उसका स्वभाव बदलेगा, ना उसका सार बदलेगा।

उत्तर यहाँ दें