ऑनलाइन बैठक

मेन्‍यू

अगला

Hindi Christian Movie "वे कौन हैं जो वापस आए हैं" अंश 1 : सच्चे मसीह और झूठे मसीहों में अंतर कैसे करें 1

11,617 29/06/2019

अब हम अंत के दिनों के आखिरी दौर में हैं और परमेश्वर की वापसी के बारे में बाइबल में दी गईं सभी भविष्यवाणियाँ अब पूरी हो चुकी हैं। क्योंकि बाइबल की भविष्यवाणियाँ कहती हैं कि अंत के दिनों में झूठे मसीह होंगे, इसलिए, बहुत से लोग अपने दरवाजे बंद कर लेते हैं और खुद को अपने तक सीमित रखते हैं। यहाँ तक कि यदि वे किसी से यह सुन भी लेते हैं कि प्रभु वापस आ गया है, तो भी वे जाकर खोज या जाँच नहीं करते हैं, और इसके अलावा वे मानते हैं कि जो कोई भी यह कहता है कि प्रभु देह में लौट आया है वह झूठा और कपटी है। हम बुद्धिमान कुँवारियों जैसे कैसे बनें, जो परमेश्वर की वाणी को सुनती हैं और खुशी से परमेश्वर की वापसी का स्वागत करती हैं? यह लघु फिल्म आपको सच्चे मसीह और झूठे मसीहों में अंतर करने से संबंधित सच्चाई के पहलू को समझने देगी, ताकि आप प्रभु यीशु की वापसी का स्वागत कर सकें।

उत्तर यहाँ दें