प्रभु के अनेक विश्वासी प्रभु यीशु के एक बादल पर सवार होकर वापस आने का इंतज़ार कर रहे हैं, ताकि वे विपत्तियों के आने से पहले स्वर्ग के राज्य में ले जाए जा सकें। इस वीडियो का मुख्य किरदार जिन चेंग भी कुछ अलग नहीं है। वह 20 वर्षों से भी ज़्यादा समय से प्रभु की प्रतीक्षा करते हुए बेवकूफ़ी के साथ आकाश की ओर टकटकी लगाये देखता रहा है, और जब वह किसी व्यक्ति को यह गवाही देते हुए सुनता है कि प्रभु यीशु वापस आ चुका है, वह सत्य व्यक्त कर रहा है, और परमेश्वर के घर से शुरू करके न्याय-कार्य कर रहा है, तो भी वह प्रभु के बादल पर सवार होकर आने के विचार से चिपका रहता है। इसलिए वह उसे खोजने या उसकी जांच-पड़ताल करने से इनकार कर देता है और प्रभु की वापसी को जानने से लगभग चूक ही जाता है। आखिरकार वह किस तरह से अपनी धारणाओं को छोड़ कर परमेश्वर के अंत के दिनों के कार्य को स्वीकार कर पाता है? क्या प्रभु की वाणी को ध्यान से सुने बिना सिर्फ़ आकाश की ओर टकटकी लगाकर देखने भर से प्रभु का स्वागत करना संभव है? आइए देखें कि जिन चेंग का अनुभव क्या कहता है।
नवीनतम आध्यात्मिक भक्तिपूर्ण संसाधनों की एक ही क्लिक में सदस्यता पाएं। ये प्रभु के करीब आने में आपकी मदद करती हैं!
Messenger के माध्यम से सदस्य बनेंहमारे बारे में | सम्पर्क करें | खंडन | गोपनीयता नीति | साभार
Copyright © 2023 यीशु मसीह का अनुसरण करते हुए