आज की दुनिया में, "पैसा सबसे पहले है," और "दुनिया पैसों के इशारों पर नाचती है," जैसे वाक्यांश जीने का शास्वत सत्य और नियम माने जाते हैं। इस वीडियो में, आपबीती सुनाने वाली चेन मिन यकीनन उनमें विश्वास करती है। पैसा कमाने और दौलतमंद होने के लिए वह तरह-तरह के कामों में दिन-रात एक करती है, शरीर को थका कर चूर कर देती है और अपनी सेहत बरबाद कर लेती है। कैंसर होने की बात जान कर भी वह पैसे कमाने की कोशिश पर रोक नहीं लगाती, बल्कि इलाज करवाते हुए काम करती रहती है। वर्षों बाद, आखिरकार वह दौलतमंद होने, घर और कार खरीदने, आसपास के लोगों से आदर और प्रशंसा पाने का सपना साकार कर लेती है। लेकिन इन सब में उसका शरीर बीमारी और थकान से जर्जर हो जाता है, जिसके कारण उसे लगातार पीड़ा होती है। परमेश्वर में विश्वास रखने और सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ने के बाद, आखिरकार वह जागती है और उसे एहसास होता है कि पैसा कुछ और नहीं, बल्कि शैतान द्वारा इंसान को भ्रष्ट करने, उसे ज़हर देने के लिए दिखाया गया एक लालच है। वह समझ जाती है कि पैसे के पीछे भागना सही मार्ग नहीं है, और इंसान के सामने अपने जीवन को सार्थक बनाने का एकमात्र मार्ग सत्य का अनुसरण करना और एक सृजित प्राणी का कर्तव्य निभाना ही है। एक बार जब उसका नज़रिया ठीक हो जाता है कि जीवन में उसे किसका अनुसरण करना चाहिए, तो उसका स्वास्थ्य चमत्कारिक रूप से सुधारने लगता है और उसके जीवन में बदलाव आने लगता है ...