मुख्यभूमि चीन में, सीसीपी द्वारा कई हज़ार ईसाइयों को गिरफ़्तार कर उत्पीड़ित किया जाता है और उन्हें भयावह बर्बर यातनाओं से गुज़रना पड़ता है। इस वीडियो का मुख्य किरदार भी मरते-मरते बचता है। कलीसिया के लिए क़िताबें छपवाने के काम में हिस्सा लेने के 'जुर्म' में सीसीपी द्वारा गिरफ़्तार किये जाने के बाद, विक्षिप्त पुलिस अफसर उसे ज़ंजीरों से बाँध कर, उसके पीछे पुलिस के कुत्ते छोड़ कर, चार दिन, चार रात तक हथकड़ियों से लटका कर, टाइगर कुर्सी पर उसे बिजली के झटके देते हैं और ऐसी ही दूसरी तरह की यातनाएं देते हैं। जब भी उसकी ज़िंदगी बड़े खतरे में होती है, वह परमेश्वर के अद्भुत कार्य देखता है : पुलिस के कुत्ते उस पर हमला नहीं करते, जिन हथकड़ियों से उसे लटकाया गया है, वे अपने-आप खुल जाते हैं, और टाइगर कुर्सी की बिजली उसे झटका नहीं देती...। यह वीडियो दानवों की उस जेल में इस इंसान के मौत के मुंह से निकल आने के अनुभव को बयाँ करता है।
नवीनतम आध्यात्मिक भक्तिपूर्ण संसाधनों की एक ही क्लिक में सदस्यता पाएं। ये प्रभु के करीब आने में आपकी मदद करती हैं!
Messenger के माध्यम से सदस्य बनेंहमारे बारे में | सम्पर्क करें | खंडन | गोपनीयता नीति | साभार
Copyright © 2022 यीशु मसीह का अनुसरण करते हुए