ऑनलाइन बैठक

मेन्‍यू

अगला

Hindi Christian Movie "कितनी सुंदर वाणी" अंश 4 : क्‍या हमारे पापों की क्षमा सचमुच स्‍वर्ग के राज्‍य का टिकट है?

4,934 23/05/2020

धर्म समाज के कई लोग सोचते हैं कि प्रभु में विश्‍वास करने मात्र से उन्‍होंने अपने पापों का स्‍वीकार और प्रायश्चित कर लिया है, इसलिए उन्हें छुटकारा मिल गया है, और वे अनु्ग्रह से बचाये जा चुके हैं। जब प्रभु आएंगे, तब वे उन्‍हें सीधे स्‍वर्ग के राज्‍य में आरोहित कर देंगे, और संभवत: उन्‍हें उद्धार का कार्य करने की आवश्‍यकता न रहेगी। क्या यह दृष्टिकोण परमेश्‍वर के कार्य की सत्‍यता से मेल खाता है। यह वीडियो आपको जवाब से अवगत करवायेगा।

उत्तर यहाँ दें