ऑनलाइन बैठक

मेन्‍यू

अगला

सत्य का अभ्यास करने वाले ही परीक्षणों में गवाही दे सकते हैं | Hindi Christian Song With Lyrics

3,733 29/07/2020

अगर भविष्य में तुम डटे रहना चाहते हो,

परमेश्वर की संतुष्टि खोजना चाहते हो,

अंत तक उसका अनुसरण करना चाहते हो,

तो मज़बूत नींव का निर्माण करो,

हर चीज़ में सत्य का अभ्यास करो,

उसकी इच्छा का ख़्याल करो,

उसकी इच्छा का ख़्याल करो।

अगर तुम इस अभ्यास को बनाए रखोगे,

तुम्हारे भीतर एक नींव का निर्माण होगा।

ईश्वर तुम्हारे दिल को प्रेरित करेगा,

तुम उसे चाहोगे, वो तुम्हें विश्वास देगा।

एक दिन जब इम्तहान आएगा,

तो शायद तुम्हें थोड़ा दर्द होगा,

मौत की-सी पीड़ा होगी,

मगर बदलेगा नहीं ईश्वर के लिये प्रेम तुम्हारा।

बल्कि ये और गहरा होगा।

ऐसा है आशीष ईश्वर का।

अगर भविष्य में तुम डटे रहना चाहते हो,

परमेश्वर की संतुष्टि खोजना चाहते हो,

अंत तक उसका अनुसरण करना चाहते हो,

तो मज़बूत नींव का निर्माण करो,

हर चीज़ में सत्य का अभ्यास करो,

उसकी इच्छा का ख़्याल करो,

उसकी इच्छा का ख़्याल करो।

अगर ईश्वर के वचनों और कामों को तुम,

आज्ञाकारी दिल से स्वीकार लो,

पाओगे ईश्वर की प्रतिज्ञा तुम,

पाओगे ईश्वर का आशीष तुम।

अगर आज न किया अभ्यास तुमने,

जब आएगा इम्तहान का दिन,

आस्था और प्रेम से वंचित रहोगे तुम।

इम्तहान प्रलोभन बन जाते हैं।

शैतान की परीक्षा में फँस जाओगे तुम,

बचने की कोई राह न पाओगे तुम।

जब कोई छोटा परीक्षण आएगा,

तो भी डटे रह पाओगे तुम,

मगर जब बड़ा इम्तहान आएगा

तो शायद न टिक पाओ तुम।

अगर भविष्य में तुम डटे रहना चाहते हो,

परमेश्वर की संतुष्टि खोजना चाहते हो,

अंत तक उसका अनुसरण करना चाहते हो,

तो मज़बूत नींव का निर्माण करो,

हर चीज़ में सत्य का अभ्यास करो,

उसकी इच्छा का ख़्याल करो,

उसकी इच्छा का ख़्याल करो।

उत्तर यहाँ दें