प्रभु के सभी विश्वासियों को लगता है कि जब प्रभु यीशु ने सलीब पर "पूरा हुआ" कहा , तो उसका मतलब था कि मनुष्य को बचाने का परमेश्वर का काम पूरा हो चुका है। यही कारण है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि अपनी वापसी पर प्रभु उद्धार का कोई और काम नहीं करेगा, बल्कि सभी विश्वासियों को सीधे स्वर्ग के राज्य में ले जाएगा। इस बारे में प्रभु के सभी विश्वासी बहुत आश्वस्त महसूस करते हैं, पर क्या बाइबल में इसका कोई आधार है? क्या पवित्र आत्मा ने इसकी पुष्टि की है? क्या प्रभु यीशु ने कभी ऐसा कहा कि वह मनुष्य के उद्धार के लिए कोई और काम नहीं करेगा? हम बिना किसी संदेह के कह सकते हैं—नहीं। तो जब प्रभु यीशु ने "पूरा हुआ" कहा तो उसका क्या मतलब था? सच्ची आस्था की खोज के इस एपिसोड में हम साथ मिलकर इस मामले की सच्चाई का पता लगाएंगे और परमेश्वर के कार्य को बेहतर ढंग से समझेंगे।
परमेश्वर का राज्य पृथ्वी पर आ गया है! क्या आप इसमें प्रवेश करना चाहते हैं?
WhatsApp पर हमसे संपर्क करेंहमारे बारे में | सम्पर्क करें | खंडन | गोपनीयता नीति | साभार
Copyright © 2024 यीशु मसीह का अनुसरण करते हुए