ऑनलाइन बैठक

मेन्‍यू

अगला

2021 Hindi Christian Song | परमेश्वर के कथन मनुष्य के लिए सर्वोत्तम निर्देश हैं (Lyrics)

921 14/08/2021

आज परमेश्वर करता है काम तुम सब में,

ताकि सामान्य इंसानी जीवन में ले जा सके तुम्हें।

ताकि कर सके शुरुआत नये युग की,

जियोगे नया जीवन तुम सब उस जहाँ में।

कदम-दर-कदम तुम सब पर काम किया जाता है।

सामने बिठा कर, हाथ थाम कर सिखाया जाता है।

जिसकी कमी है तुममें वो देता है परमेश्वर,

तुम जो नहीं समझते समझाता है परमेश्वर।

परमेश्वर कहता है जो वचन

हैं तुम्हारे लिए उसके इकलौते निर्देश।

परमेश्वर कहता है जो वचन,

हैं ये वचन आज तुम्हारे दर्शन।

आगे जाकर, इन पर, करोगे तुम निर्भर।

आज जीवन का है ये पोषण,

जो आने वाला है, उसके लिए निर्देश उत्तम।

ये कार्य जीवन का पोषण है,

उचित जीवन जीना तुम सबको सिखाता है।

विशेष रूप से, अंत के दिनों में, एक समूह के

लोगों को जीवन देने के लिए है ये।

अब जो काम तुम्हारे बीच करता है परमेश्वर

वर्तमान पोषण है वो तुम सबके लिए,

समय रहते मिलने वाला उद्धार है ये।

इन कुछ सालों में परमेश्वर सारे सत्य दिखाता है।

और वो तुम्हें जीवन का मार्ग,

भविष्य का काम दिखाता है।

उचित और सामान्य ढंग से

अनुभव करने के लिए ये काफ़ी है।

परमेश्वर कहता है जो वचन

हैं तुम्हारे लिए उसके इकलौते निर्देश।

परमेश्वर कहता है जो वचन,

हैं ये वचन आज तुम्हारे दर्शन।

आगे जाकर, इन पर, करोगे तुम निर्भर।

आज जीवन का है ये पोषण,

जो आने वाला है, उसके लिए निर्देश उत्तम।

उत्तर यहाँ दें