ऑनलाइन बैठक

मेन्‍यू

अगला

Hindi Christian Movie "जोखिम भरा है मार्ग स्वर्ग के राज्य का" अंश 1 : प्रभु यीशु देह में लौट आये हैं और कार्य करने के लिये प्रकट हुए हैं

5,353 05/01/2020

बहुत से लोग प्रभु के दूसरे आगमन के स्वागत में, बाइबल में दी गई इस भविष्यवाणी को ही अहमियत देते हैं कि प्रभु दूसरे आगमन में बादलों से उतरेंगे, और इस भविष्यवाणी को अनदेखा कर देते हैं कि प्रभु का दूसरा आगमन देहधारण के ज़रिये होगा। वे ऐसे किसी भी तरीके को जो परमेश्वर के देहधारण के रूप में प्रभु के दूसरे आगमन की गवाही देता है, झूठ घोषित कर देते हैं। क्या उनकी समझ और अभ्यास बाइबल के अनुरूप है? देहधारण के ज़रिये प्रभु की वापसी को लेकर वास्तव में बाइबल में कैसी भविष्यवाणी की गई है?

उत्तर यहाँ दें