ऑनलाइन बैठक

मेन्‍यू

2 राजाओं 2

1जब यहोवा एलिय्याह को बवंडर के द्वारा स्वर्ग में उठा ले जाने को था, तब एलिय्याह और एलीशा दोनों संग-संग गिलगाल से चले।

2एलिय्याह ने एलीशा से कहा, "यहोवा मुझे* बेतेल तक भेजता है इसलिए तू यहीं ठहरा रह।" एलीशा ने कहा, "यहोवा के और तेरे जीवन की शपथ मैं तुझे नहीं छोड़ने का;" इसलिए वे बेतेल को चले गए,

3और बेतेलवासी भविष्यद्वक्ताओं के दल एलीशा के पास आकर कहने लगे, "क्या तुझे मालूम है कि आज यहोवा तेरे स्वामी को तेरे पास से उठा लेने पर है?" उसने कहा, "हाँ, मुझे भी यह मालूम है, तुम चुप रहो।"

4एलिय्याह ने उससे कहा, "हे एलीशा, यहोवा मुझे यरीहो को भेजता है; इसलिए तू यहीं ठहरा रह।" उसने कहा, "यहोवा के और तेरे जीवन की शपथ मैं तुझे नहीं छोड़ने का।" अतः वे यरीहो को आए।

5और यरीहोवासी भविष्यद्वक्ताओं के दल एलीशा के पास आकर कहने लगे, "क्या तुझे मालूम है कि आज यहोवा तेरे स्वामी को तेरे पास से उठा लेने पर है?" उसने उत्तर दिया, "हाँ मुझे भी मालूम है, तुम चुप रहो।"

6फिर एलिय्याह ने उससे कहा, "यहोवा मुझे यरदन तक भेजता है, इसलिए तू यहीं ठहरा रह।" उसने कहा, "यहोवा के और तेरे जीवन की शपथ मैं तुझे नहीं छोड़ने का।" अतः वे दोनों आगे चले।

7और भविष्यद्वक्ताओं के दल में से पचास जन जाकर उनके सामने दूर खड़े हुए, और वे दोनों यरदन के किनारे खड़े हुए।

8तब एलिय्याह ने अपनी चद्दर पकड़कर ऐंठ ली, और जल पर मारा, तब वह इधर-उधर दो भाग हो गया; और वे दोनों स्थल ही स्थल पार उतर गए।

9उनके पार पहुँचने पर एलिय्याह ने एलीशा से कहा, "इससे पहले कि मैं तेरे पास से उठा लिया जाऊँ जो कुछ तू चाहे कि मैं तेरे लिये करूँ, वह माँग।" एलीशा ने कहा, "तुझ में जो आत्मा है, उसका दो गुना भाग मुझे मिल जाए*।"

10एलिय्याह ने कहा, "तूने कठिन बात माँगी है, तो भी यदि तू मुझे उठा लिये जाने के बाद देखने पाए तो तेरे लिये ऐसा ही होगा; नहीं तो न होगा।"

11वे चलते-चलते बातें कर रहे थे, कि अचानक एक अग्निमय रथ और अग्निमय घोड़ों ने उनको अलग-अलग किया, और एलिय्याह बवंडर में होकर स्वर्ग पर चढ़ गया। (मर. 16:19, प्रका. 11:12)

12और उसे एलीशा देखता और पुकारता रहा, "हाय मेरे पिता! हाय मेरे पिता! हाय इस्राएल के रथ और सवारो*!" जब वह उसको फिर दिखाई न पड़ा, तब उसने अपने वस्त्र फाड़े और फाड़कर दो भाग कर दिए।

13फिर उसने एलिय्याह की चद्दर उठाई जो उस पर से गिरी थी, और वह लौट गया, और यरदन के तट पर खड़ा हुआ।

14तब उसने एलिय्याह की वह चद्दर जो उस पर से गिरी थी, पकड़कर जल पर मारी और कहा, "एलिय्याह का परमेश्‍वर यहोवा कहाँ है?" जब उसने जल पर मारा, तब वह इधर-उधर दो भाग हो गया और एलीशा पार हो गया।

15उसे देखकर भविष्यद्वक्ताओं के दल जो यरीहो में उसके सामने थे, कहने लगे, "एलिय्याह में जो आत्मा थी, वही एलीशा पर ठहर गई है।" अतः वे उससे मिलने को आए और उसके सामने भूमि तक झुककर दण्डवत् की।

16तब उन्होंने उससे कहा, "सुन, तेरे दासों के पास पचास बलवान पुरुष हैं, वे जाकर तेरे स्वामी को ढूँढ़ें, सम्भव है कि क्या जाने यहोवा के आत्मा ने उसको उठाकर किसी पहाड़ पर या किसी तराई में डाल दिया हो।" उसने कहा, "मत भेजो।"

17जब उन्होंने उसको यहाँ तक दबाया कि वह लज्जित हो गया, तब उसने कहा, "भेज दो।" अतः उन्होंने पचास पुरुष भेज दिए, और वे उसे तीन दिन तक ढूँढ़ते रहे परन्तु न पाया।

18उस समय तक वह यरीहो में ठहरा रहा, अतः जब वे उसके पास लौट आए, तब उसने उनसे कहा, "क्या मैंने तुम से न कहा था, कि मत जाओ?"

19उस नगर के निवासियों ने एलीशा से कहा, "देख, यह नगर मनभावने स्थान पर बसा है, जैसा मेरा प्रभु देखता है परन्तु पानी बुरा है; और भूमि गर्भ गिरानेवाली है।"

20उसने कहा, "एक नये प्याले में नमक डालकर मेरे पास ले आओ।" वे उसे उसके पास ले आए।

21तब वह जल के सोते के पास गया, और उसमें नमक डालकर कहा, "यहोवा यह कहता है, कि मैं यह पानी ठीक कर देता हूँ, जिससे वह फिर कभी मृत्यु या गर्भ गिरने का कारण न होगा।"

22एलीशा के इस वचन के अनुसार पानी ठीक हो गया, और आज तक ऐसा ही है।

23वहाँ से वह बेतेल को चला, और मार्ग की चढ़ाई में चल रहा था कि नगर से छोटे लड़के निकलकर उसका उपहास करके कहने लगे, "हे चन्दुए चढ़ जा, हे चन्दुए चढ़ जा।"

24तब उसने पीछे की ओर फिरकर उन पर दृष्टि की और यहोवा के नाम से उनको श्राप दिया, तब जंगल में से दो रीछनियों ने निकलकर उनमें से बयालीस लड़के फाड़ डाले।

25वहाँ से वह कर्मेल को गया, और फिर वहाँ से शोमरोन को लौट गया।

पिछला अगला