ऑनलाइन बैठक

मेन्‍यू

अगला

2020 Hindi Christian Testimony Video | प्रभु की वापसी के बारे में किसकी सुनें?

7,189 03/12/2020

मुख्य पात्र फेसबुक पर सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया से एक भाई-बहन से मिलती है, उसे उनकी सहभागिता नई और प्रबुद्ध करने वाली लगती है। उसे आध्यात्मिक पोषण प्राप्त होता है, लेकिन जब वह उनकी गवाही सुनती है कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर लौटकर आया प्रभु यीशु है, तो वह सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया के खिलाफ अपने पादरी के फ़ैसले के बारे में सोचने लगती है। वह तुरंत चौकन्नी हो जाती है और इस बात की जांच करने की उसकी हिम्मत नहीं होती है। लेकिन प्रार्थना और खोज के माध्यम से उसे एहसास होता है कि आस्था में सब कुछ परमेश्वर के वचनों के अनुसार किया जाना चाहिए, खासकर जब बात होती है सच्चे मार्ग की जांच करने जैसे अहम मामले की। किसी दूसरे मनुष्य के शब्दों को मानने का मतलब होता है एक व्यक्ति में विश्वास करना और उसका अनुसरण करना। वह अंत के दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य के बारे में जांच-पड़ताल करने का फैसला करती है। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़कर उसका संदेह दूर हो जाता है, उसे पूरा यकीन हो जाता है कि वह लौटकर आया प्रभु यीशु ही है, और वह अंत के दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार कर लेती है। साथ ही, वह पाखंडी, परमेश्वर-विरोधी पादरी और एल्डरों के सार से अवगत हो जाती है और उसे पता चलता है कि पादरी समूह का अनुसरण करने और उनके शब्दों पर विश्वास करने से स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करने के उसके अवसर बरबाद हो जाएंगे।

उत्तर यहाँ दें